अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर पथराव, चार आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
शनिवार भोर करीब पांच बजे वन विभाग की टीम तेंदुआ खुर्द गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं के साथ कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झड़प और पथराव में बदल गई। इस दौरान वन विभाग के कर्मियों को जान-माल के खतरे का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर लालगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। वन विभाग के कर्मचारियों की तहरीर पर लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें जीरा भारती समेत सात लोगों को नामजद तथा करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोतियों में तेंदुआ खुर्द निवासी अजय पुत्र राजकुमार, सिंटू कोल पुत्र मुकेश कोल, जौनपुर निवासी सुधाकर यादव पुत्र पंचम यादव तथा जीरा भारती पत्नी लक्षनधारी शामिल हैं। सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पूर्व वन विभाग द्वारा स्थानीय थाना या राजस्व विभाग को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिससे मौके पर अचानक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। क्षेत्राधिकारी लालगंज अमर बहादुर ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



