अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो स्विफ्ट कारों से 20 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री पुलिस तथा एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कारों को भी सीज कर दिया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्विफ्ट कारों में सवार गांजा तस्कर हिन्दुवारी से मड़िहान-बरकछा-चुनार मार्ग होते हुए चन्दौली की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया और दो स्विफ्ट कारों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों कारों की डिग्गी से पान मसाला के झोलों में छिपाकर रखे गए 13 बंडलों में पैक कुल 20 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रामकुमार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी तरखा खड थाना व जनपद बलरामपुर; रामप्रकाश चौहान पुत्र रविंद्र चौहान निवासी मठपुरवा थाना व जनपद चन्दौली; राकेश साव पुत्र नारायण साव निवासी छट्टू धनमा थाना जमुई जनपद जमुई (बिहार) तथा हरेराम पुत्र स्वर्गीय जगेश्वर निवासी कमता थाना परासी जनपद अरवल (बिहार) बताया।
क्षेत्राधिकारी नगर अमर बहादुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गांजा खरीदकर लाते थे और उसे चन्दौली व बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना पड़री पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया। वहीं गांजा तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार संख्या CG12BE4095 व CG08AK6083 को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष पड़री प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक कैलाशनाथ सिंह, विजय कुमार मिश्र तथा एसओजी/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



