जूडो : तीन स्वर्ण के साथ मुरादाबाद रहा अव्वल, हापुड़ रनर्स अप
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
लखनऊ, 25 अक्टूबर (हि.स.)।
इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में चल रही जूडो महाकुम्भ प्रदेशीय
प्रतियोगिता के पाँचवें दिन सीनियर वर्ग के जूडोकाओं ने जूडो के कौशल दिखायें। वहीं
जूनियर वर्ग में मुरादाबाद ने तीन स्वर्ण व चार रजत पदक जीतकर जूनियर विनर्स ट्रॉफी जीती, जबकि
हापुड़ ने तीन स्वर्ण व छह कांस्य पदक
जीतकर जूनियर रनर्स अप ट्रॉफी जीती।
जूनियर बालिका वर्ग में यू0पी0 पुलिस की स्नेहा एवं जूनियर बालक वर्ग में लखनऊ
के धर्मवीर को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया। जूनियर बालिका वर्ग
में 52 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी की खुशबू अव्वल रही। वहीं मेरठ की सृष्टि ने दूसरा
स्थान प्राप्त किया। 57 किग्रा भार वर्ग में उप्र पुलिस की स्नेहा प्रथम, प्रयागराज
की अमिता सिंह दूसरे स्थान पर रही। 63 किग्रा भार वर्ग में उप्र पुलिस की सुमन सिंह
प्रथम, बरेली की भूमिका चंद्रा दूसरे स्थान पर रहीं।
वहीं जूनियर बालक वर्ग
में 55 किग्रा भार वर्ग में हापुड़ के नितिन कुमार प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाराणसी के कमलेश यादव को दूसरे स्थान पर संतोष करना
पड़ा। 60 किग्रा भार वर्ग में बरेली के अनमोल कुमार ने बाजी मारी और सहारनपुर के आर्यन
कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 66 किग्रा भार वर्ग में उप्र पुलिस के जतिन प्रथम और वाराणसी
के आकाश यादव दूसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर
पर नरसिंह यादव, सचिव,
महाराष्ट्र ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन,
सूरज भान सिंह, सचिव, जम्मू एण्ड कश्मीर ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो
एसोसिएशन, महेन्द्र सिंह, सचिव,
हरियाणा ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन, मुनव्वर
अंज़ार, महासचिव, यू.पी. जूडो एसोसिएशन,सुशमा अवस्थी जूडो कोच आदि
मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय