युवक पर चाकू से हमला, हिस्ट्रीशीटर के बेटे समेत चार पर केस दर्ज

बरेली, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बारादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान के बेटे समेत चार आरोपिताें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मोहल्ला जगतपुर पानी की टंकी निवासी मो. कासिम आज दोपहर करीब तीन बजे अपने दोस्त वारिस खान के साथ बाइक से पेट्रोल पंप जा रहा था। जैसे ही वह गरीब नवाज शादी हॉल के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने अपने साथियों के साथ उसकी बाइक रोक ली और धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आफताब ने चाकू से कासिम पर जानलेवा वार कर दिया। चाकू लगते ही युवक कासिम सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। लोगों ने घायल युवक को हमलावरों से बचाते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आराेपित आफताब, सब्बू मंसूरी, सोहिल मंसूरी और अचल सैनी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज तलाश की जा जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

   

सम्बंधित खबर