हांगकांग में जतिन के कांस्य जीतने से पुलिस विभाग में खुशी, दिल्ली में भी उप्र पुलिस का जलवा बरकार
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
लखनऊ, 11 नवम्बर (हि.स.)। हांगकांग में आयोजित एशियन जूडो ओपन टूर्नामेंट में उप्र पुलिस के आरक्षी जतिन ने कांस्य पदक जीता। वहीं दिल्ली में चल रही अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर में उप्र के पुलिस खिलाड़ियों ने अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीता है। इससे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है। अपर पुलिस महानिदेशक एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
सुजीत पांडेय ने कहा कि इससे पुलिस विभाग का नाम रोशन हुआ है। निश्चय ही ये खिलाड़ी आगे भी विश्व स्तर पर खेल में उप्र पुलिस का नाम रोशन करते रहेंगे। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों के पदक पाने पर विभाग के कई अधिकारियों द्वारा फोन करके खिलाड़ियों को बधाई दिया गया। दिल्ली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में गाजियाबाद के उजाला और मेरठ के प्रिन्स कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं मुरादाबाद में तैनात मो. अलीम न रजत जीता है, जबकि ममता पाल, बलराम, रुचिका सिंह, मुकुल ने कांस्य जीता है। वहीं आरक्षी जतिन ने हांगकांग में जूडो में कांस्य जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय