अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
- Admin Admin
- Apr 29, 2025
लखनऊ, 29 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने मंगलवार को कहा कि रेरा में कर्मचारियों के अपेक्षाकृत कार्य नहीं करते पाये जाने पर, निष्ठा में कमी मिलने पर, आचरण व्यवहार से रेरा के नुकसान की स्थिति को देखते हुए बारह कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
रेरा के अध्यक्ष ने कहा कि रेरा में लखनऊ स्थित मुख्यालय एवं एनसीआर क्षेत्र में कार्यरत रहे बारह कर्मचारियों में तीन अवर अभियंता, दो एलसीआरए, एक सहायक लेखाकार, चार कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक हेल्प डेस्क कर्मी और एक अनुसेवक को बर्खास्त किया गया है। आगे निष्ठा और आचरण में कमी पाये जाने पर कुछ और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



