टीएसएच में गुरुवार से होगी यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप

-चैंपियनशिप में सात आयु वर्गों में नॉकआउट आधार पर होंगे रोमांचक मुकाबले

कानपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश चौंपियनशिप 2024-25 कल गुरुवार से ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच), आर्यनगर में होगी। चार जनवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक्सक्यूटिव मेंबर व प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक मीनू बाजपेयी गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे बतौर मुख्य अतिथि करेंगी।

उत्तर प्रदेश स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे ने बताया कि तीन दिवसीय चैंपियनशिप में सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर होंगे और इसमें सात आयु वर्गों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इन वर्गों में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, पुरुष और महिला शामिल हैं। टीएसएच के डायरेक्ट र्स्पाेट्स आरपी सिंह ने कहा कि यह आयोजन राज्य के स्क्वैश खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और राज्य टीम में चयन का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के प्रमुख जनपदों जैसे नोएडा, मथुरा, वाराणसी, आईआईटी कानपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद और अन्य क्षेत्रों की टीमें भाग लेंगी। इस चौंपियनशिप के आधार पर पुरुष और महिला खिलाड़ियों की राज्य टीमों का चयन किया जाएगा, जो 28 जनवरी से 3 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर