फतेहपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में औंग थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात साेमवार काे दो दुकानों के ताला तोड़कर लगभग 72 हजार रुपये नकद सहित लाखों की चोरी की वारदात सामने आई हैं। घटना की सूचना पर मंगलवार काे माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच करते हुए चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।
औंग थानाध्यक्ष रमाशंकर सरोज ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खदरा में बीती रात चोर सत्यम एंटरप्राइजेज से 60 हजार व अविका मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर 12 हजार रुपये की नकदी एवं एक सोने की अंगूठी चुरा ले गए हैं। दाे दुकानाें में चाेरी के बाद चाेराें ने कामतानाथ ज्वैलर्स की दुकान के शटर तक चोर गए, लेकिन इस बीच रात्रि गश्त के दाैरान पुलिस की गाड़ी देख वहां से भाग गए हैं। जांच के दाैरान सीसीटीवी में चार चोर कैद हुए हैं, जो चेहरे को कपड़े से बांधे हुए दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।---------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



