कार फाइनेंस करवाकर बैंकाें से ठगी करने वाले तीन आराेपित गिरफ्तार

नोएडा, 21 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना फेस 2 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर लग्जरी कारें फाइनेंस करवाकर बैंकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिराेह के तीन आराेपिताें बुधवार काे गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज अमित उर्फ नवनीत, अमित गुप्ता और नवीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर धोखाधड़ी करके बैंकों से कारों पर लोन करवाते थे तथा कारों को ऊंची कीमत पर अन्य लोगों को बेच देते थे। इस तरह से गिराेह ने फर्जीवाड़ा करके दर्जनों गाड़ियां हड़पने की बात स्वीकार की है। आराेपिताें की निशानदेही पर पुलिस ने पांच लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। आराेपिताें के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर