हमीरपुर में दबंगई का वीडियो वायरल, युवक की बेल्ट-डंडों से पिटाई की पुलिस ने शुरू की जांच

-आधा दर्जन युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ

हमीरपुर, 01 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दबंगई की घटना का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आधा दर्जन युवक एक युवक को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर युवक उसे डंडों, बेल्ट और लात-घूसों से दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं। पीड़ित युवक जान बचाने के प्रयास में हाईवे की ओर दौड़ता है, जबकि हाईवे से गुजर रहे वाहन अचानक रुके नजर आते हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। वीडियो के आधार पर की गई पड़ताल में सामने आया कि घटना सुमेरपुर कस्बे के पशु बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद एक युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। हमलावरों ने युवक को घेरकर बेल्ट, डंडों और लात-घूसों से जमकर पिटाई की। सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि युवक शिवम, शनि, मुकेश, छोटू, शाहिद और सैफ सुमेरपुर थाने में पूछताछ की जा रही है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर