उत्तराखंड में  बिजली की कमी नहीं, यूपीसीएल ने दी आपूर्ति की गारंटी

देहरादून, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने प्रदेश भर में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए फील्ड अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। प्रदेश के प्रत्येक गांव, शहर और उद्योगों में लगातार और अविरल विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपीसीएल ने यह कदम उठाया है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक महोदय के कुशल नेतृत्व और पावर पर्चेज स्ट्रेटेजी के तहत प्रदेश भर में बिना किसी विद्युत कटौती के सुचारू आपूर्ति की योजना बनाई गई है। 27 दिसंबर, 2024 तक प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में शेड्यूल रोस्टरिंग नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त 28 दिसंबर 2024 को अनुमानित विद्युत मांग 45.91 मिलियन यूनिट है, जबकि यूपीसीएल द्वारा 40.59 मिलियन यूनिट उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें 5.49 मिलियन यूनिट पावर पर्चेज से प्राप्त होंगे।

यूपीसीएल ने आगामी दिनों में खासकर शीतकाल में पर्यटन स्थलों पर सुचारू विद्युत आपूर्ति की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया है। मसूरी, औली, लैंसडाउन, ऋषिकेश, हरिद्वार, चमोली, जोशीमठ और राज्य के चारों धामों में नियमित रूप से निरीक्षण और आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

प्रदेश भर में कोई भी आकस्मिक विद्युत आपूर्ति की समस्या होने पर रियल टाइम पावर पर्चेज के माध्यम से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही सभी अधीक्षण अभियंताओं और अधिषासी अभियंताओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कदम के माध्यम से यूपीसीएल ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में विशेषकर तीर्थ स्थलों और प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में नए साल के मौके पर पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बिना किसी विघ्न के बिजली उपलब्ध रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर