यूपीएससी ने एनडीए और एनए परीक्षा (II) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित किया
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (II), 2024 की लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया।
यूपीएससी ने एक बयान जारी कर बताया कि आयोग द्वारा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद सेवा चयन बोर्ड, रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर एनडीए के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 154वें पाठ्यक्रम और एनए में 116वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 792 उम्मीदवारों की योग्यता क्रम की सूची जारी की है।
आयोग ने बयान में कहा है कि इन सूचियों को तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार