खेल स्कूल राई से स्वाति व हिमांशु ने पास की यूपीएससी परीक्षा
- Admin Admin
- May 08, 2025

सोनीपत, 8 मई (हि.स.)। खेल स्कूल राई के विद्यार्थियों ने एक बार फिर मेहनत और समर्पण
की मिसाल पेश की है। हाल ही में घोषित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा परिणाम
में स्कूल की पूर्व छात्रा स्वाति फोगाट ने 309वीं और हिमांशु कादियान ने 206वीं रैंक
प्राप्त कर क्षेत्र और संस्थान का गौरव बढ़ाया।
इस उपलब्धि पर स्कूल परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित
किया गया, जिसमें कुलपति अशोक कुमार मुख्य अतिथि और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक
गिरीश सचदेवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने अनुभव साझा करते हुए स्वाति और हिमांशु ने बताया कि खेल
स्कूल राई की अनुशासित दिनचर्या, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और प्रेरणादायक वातावरण ने
उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। हिमांशु ने विशेष रूप से उस प्रेरणादायक व्याख्यान का
उल्लेख किया जो स्कूल के एक पूर्व छात्र (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से) द्वारा दिया
गया था और जिससे उन्हें संघ लोक सेवा आयोग का सपना देखने की प्रेरणा मिली।
कुलपति अशोक कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संसाधन
हमारे पास हैं, ज़रूरत है सही दिशा में निर्णय लेने की। उन्होंने अपने मुक्ति अभियान
का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने 4100 बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर
शिक्षा की ओर प्रेरित किया। समारोह में प्रधानाचार्य मौशमी घोषाल, उप प्रधानाचार्य
प्रमोद कुमार, समन्वयक रामधारी शर्मा, खेल प्रभारी चंद्र शेखर शर्मा समेत समस्त शिक्षक
और प्रशिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वाति और हिमांशु ने स्कूल के मेडल
विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना