अमेरिका-चीन ट्रेड डील से कच्चे तेल में तेजी, दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा क्रूड

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील फाइनल होने की खबर आते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में एक बार फिर तेजी का रुख बन गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का सामना कर रहा कच्चा तेल आज पिछले दो सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमत में आज एक ही दिन में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

आज की तेजी के कारण भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 3.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.38 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 4 प्रतिशत उछल कर 63.59 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक आ गया था। माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील फाइनल हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में तेजी आ सकती है। हालांकि ये तेजी कितने दिन तक कायम रहेगी, इसके बारे में अभी से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस ने जून के महीने में कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। ऐसा होने पर मांग की तुलना में कच्चे तेल की उपलब्धता अधिक हो सकती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में एक बार फिर गिरावट का दौर शुरू हो सकता है।

क्रूड ऑयल के अलावा कमोडिटी मार्केट में आज एग्रो कमोडिटीज में से एक हल्दी ने हलचल मचा रखी है। हल्दी की कीमत में 1 दिन में ही 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ गई है। हल्दी का मई महीने का वायदा 14,300 रुपये के स्तर को पार कर गया है। हल्दी की कीमत में पिछले 3 महीने से लगातार तेजी बनी हुई है। इस अवधि में इस कमोडिटी में 15 प्रतिशत तक का उछाल आ चुका है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर