इराक में अमेरिकी नागरिकों पर संभावित हमले का खतरा, अमेरिकी दूतावासों ने जारी की चेतावनी
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

बगदाद, 16 जून (हि.स.)। इराक में बढ़ते तनाव और ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच अमेरिकी दूतावास ने बगदाद में अमेरिकी नागरिकों और प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा चेतावनी जारी की है।
बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को एक सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए कहा कि विदेशी आतंकवादी संगठनों द्वारा अमेरिकी नागरिकों, व्यवसायों और लोकप्रिय स्थलों को निशाना बनाए जाने की आशंका बढ़ गई है। इसलिए अमेरिकी नागरिक सतर्क रहें।
साथ ही अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें, विदेशी नागरिकों द्वारा अक्सर देखे जाने वाले स्थानों पर न जाएं, प्रदर्शनों एवं जमावड़ों से दूर रहे तथा स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करें।
इसके अलावा, विदेश विभाग ने इराक के लिए लेवल-4 ट्रैवल एडवाइजरी को भी बरकरार रखा है, जिसका अर्थ है कि अमेरिकी नागरिकों को किसी भी स्थिति में इराक की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है। ईरान-इजराइल संघर्ष के मद्देनजर इराक जैसे देशों में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को आतंकी हमलों का खतरा और बढ़ गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय