अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोकने में उनकी भूमिका
- Admin Admin
- May 12, 2025

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर यह दावा किया है कि उनके प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने को लेकर समझौता हुआ।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने दावा किया की ऐसा करने के लिए उन्होंने व्यापार को हथियार बनाया। व्यापार का इस्तेमाल करना उनके प्रशासन की नीति का प्रमुख हिस्सा रहा है।
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से व्यापार के मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने बताया, मैंने कहा, अगर आप संघर्ष रोकते हैं, तो हम व्यापार करेंगे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हम व्यापार नहीं करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय और पाकिस्तानी नेताओं के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने स्थिति की गंभीरता को समझा और सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा