उदयपुर फिल्म फेस्टिवल पर युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि में भेदभाव का आरोप
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
उदयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आयोजित 9वें उदयपुर फिल्म फेस्टिवल में शनिवार 16 नवम्बर को फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। आयोजकों ने फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध की तरह ही अन्य युद्धों में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देने की मांग को ठुकरा दिया, जिससे माहौल गरमा गया।
फेस्टिवल के दौरान कुछ युवाओं ने इजराइल और रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को भी श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया। लेकिन आयोजकों ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया। युवाओं ने आरोप लगाया कि आयोजक फिलिस्तीन-केंद्रित सामग्री दिखाकर भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रहे थे।
युवकों ने इस अभद्रता की शिकायत आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर से की। प्राचार्य ने आयोजकों से बातचीत की और अन्य बच्चों को भी श्रद्धांजलि देने की अपील की। हालांकि, आयोजकों ने रूस को कम्युनिस्ट देश बताते हुए यूक्रेन के बच्चों को श्रद्धांजलि देने से मना कर दिया। इसके बाद, इस फेस्टिवल के लिए जिला प्रशासन से अनुमति न लेने के कारण प्राचार्य ने फेस्टिवल को बंद करवा दिया।
उदयपुर के बाल हित एवं मानवाधिकार संरक्षण मंच के संयोजक रविकांत त्रिपाठी, सह संयोजक डॉ. कुणाल आमेटा सहित कुछ संगठनों ने मामले में संबंधित आयोजकों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
---
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता