जैन समाज के सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से गूंजा उदयपुर

जैन समाज के सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से गूंजा उदयपुरजैन समाज के सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से गूंजा उदयपुर

उदयपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 9 अप्रैल को संपूर्ण विश्व में 100 से अधिक देशों और 6 हजार से अधिक स्थानों पर नवकार महामंत्र का जाप एक नियत समय पर प्रात: 8.01 बजे से 9.36 बजे तक हुआ। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोग इस आयोजन में शामिल हुए।

उदयपुर जीतो चेप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि उदयपुर में विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर दिव्य नवकार महामंत्र जाप बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल ग्राउंड पर आयोजित हुआ जिसमें जैन समाज के साथ सर्व धर्म के समाजजन भी हजारों की संख्या में सहभागी बने । जैन समाज के अलावा भी सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में नवकार महामंत्र का जाप किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र का ये दर्शन विकसित भारत के विजन से जुड़ता है। मैंने लाल किले से कहा है- विकसित भारत यानी विकास भी, विरासत भी। एक ऐसा भारत जो रुकेगा नहीं, ऐसा भारत जो थमेगा नहीं। जो ऊंचाई छुएगा, लेकिन अपनी जड़ों से नहीं कटेगा। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, मैं नवकार महामंत्र की इस आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने भीतर अनुभव कर रहा हूं। कुछ वर्ष पूर्व मैं बेंगलुरु में ऐसे ही एक सामुहिक मंत्रोच्चार का साक्षी बना था, आज वही अनुभूति हुई और उतनी ही गहराई में हुई। इस मंत्र का प्रत्येक पद ही नहीं, बल्कि प्रत्येक अक्षर अपने आप में मंत्र प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है। ये हमारी आस्था का केंद्र है। हमारे जीवन का मूल स्वर... और इसका महत्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है।

मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि यह आयोजन ऐतिहासिक रहा और उन्होंने सबका आभार जताया। एक साथ सब ने सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया। मंच से महिलाओं पुरुषों ने जाप कराया और पांडाल से सब साथ के साथ नवकार जाप करते गए। इस आयोजन में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाप में शामिल होने का कार्यक्रम भी दिखाया गया। मोदी का संबोधन सभी ने सुना। विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर दिव्य नवकार महामंत्र जाप बड़ी संख्या में शहरवासी यहां सपरिवार पहुंचे और नवकार महामंत्र जाप में शामिल हुए। नवकार महामंत्र के जाप से माहौल भक्तिमय हो गया। नवकारसी के लाभार्थी अनिल, योगेश मेहता थे एवं विशेष सहयोगी ओम प्रकाश चपलोत का मेवाड़ी पगड़ी उपरणा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी, पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया, पूर्व मेयर रजनी डांगी, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, कुलदीप नाहर, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा नेता प्रमोद सामर, गजेन्द्र भंसाली मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाश्वत बालिका आकांक्षा जैन की नवकार प्रस्तुति से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत जीतो उदयपुर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति जैन ने किया।

लेडिज विंग अध्यक्षा अंजली सुराणा ने बताया कि नवकार महामंत्र जाप कार्यक्रम में नवकारसी व्यवस्था में जैन समाज के विभिन्न महिला व पुरुष संगठनों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली जिसमें जैन सोशल ग्रुप, नवकार बहू मण्डल सेक्टर 4, सुविधि महिला मंडल सेक्टर 4, पुष्प बहु मण्डल सेक्टर 3, जेएसजी संगिनी मेवाड़, उदयपुर जैन लेडिज विंग, ओसवाल महिला मंच, ओसवाल महिला प्रकोष्ठ, समता महिला समिति उदयपुर, तेरापंथ महिला मण्डल उदयपुर, जैन सोशल ग्रुप विजय संगिनी, ओसवाल बहु प्रकोष्ठ, ब्राह्मी महिला मंडल फतहपुरा वहीं पुरूष संगठनों में महावीर युवा मंच सेक्टर 5, श्री हु सा स्था जैन श्रावक संस्थान, उदयपुर, जेएसजी उमंग एलीट, जैन सोशल ग्रुप कुटुंब, साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर, समता ग्रुप उदयपुर, श्री महावीर मित्र मण्डल सेक्टर 3, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर, जैन सोशल गु्रप संस्कार, ओसवाल श्रेष्ठी जन प्रकोष्ठ, ओसवाल युवक परिषद व जैन युवा मित्र संस्थान उदयपुर आदि संगठनों की भागीदारी रही।

युथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी ने बताया कि आयोजन में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रसिकलाल माणिकलाल धारीवाल स्कूल, बड़ाला कॉमर्स क्लासेज, तुलसी निकेतन, विद्या निकेतन, स्कॉलर एरिना स्कूल, जीकेएस एकेडमी, महावीर विद्या मंदिर, सेंट्रल एकेडमी सेक्टर 5 व एमटी लिटरा विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस अवर पर जीतो एडवाईजर राजकुमार फत्तावत, नरेन्द्र सिंघवी, राजकुमार सुराणा, शांतिलाल मेहता, अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, उपाध्यक्ष श्याम नागोरी, नितुल चण्डलिया, कमल नाहटा, सचिव सुधीर चित्तौड़ा, अरुण माण्डोत आदि मौजूद रहे।

सीए चपलोत ने पीएम मोदी का किया अभिवादन

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विश्व नवकार मंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर के जीतो अपेक्स सचिव सीए डॉ. महावीर चपलोत उनका अभिवादन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर