उधमपुर पुलिस ने रौन दोमेल में ड्रग तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)।
कपीपी रौन की पुलिस टीम ने अपने आईसीपीपी के नेतृत्व में दुधर ब्रिज रौन के पास नियमित नाका चेकिंग करते हुए मनवाल से उधमपुर की ओर जा रहे एक व्यक्ति को रोका। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान साहिल सिंह पुत्र रशपॉल सिंह निवासी रौन तहसील और जिला उधमपुर के रूप में बताई।
तलाशी के दौरान उसके पास से 5.84 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन उधमपुर में एफआईआर संख्या 399/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



