उधमपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय नार्को तस्कर को किया गिरफ्तार

उधमपुर पुलिस की टीम ने पुलिस पोस्ट रौंदोमेल से नाका प्वाइंट रौंदोमेल पर वाहन चेकिंग करते समय एक वाहन टैंकर  को चेकिंग के उद्देश्य से रोका। उक्त वाहन की जांच के दौरान वाहन चालक मनजिंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी घोट पोखर गुरदासपुर पंजाब के कब्जे से 7 किलो 855 ग्राम प्लास्टिक बैग सहित चूरा पोस्त जैसा पदार्थ बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पीएस उधमपुर में अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।

   

सम्बंधित खबर