उधमपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय नार्को तस्कर को किया गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Nov 26, 2024
उधमपुर पुलिस की टीम ने पुलिस पोस्ट रौंदोमेल से नाका प्वाइंट रौंदोमेल पर वाहन चेकिंग करते समय एक वाहन टैंकर को चेकिंग के उद्देश्य से रोका। उक्त वाहन की जांच के दौरान वाहन चालक मनजिंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी घोट पोखर गुरदासपुर पंजाब के कब्जे से 7 किलो 855 ग्राम प्लास्टिक बैग सहित चूरा पोस्त जैसा पदार्थ बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पीएस उधमपुर में अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।