उधमपुर पुलिस ने दोहरे हत्या मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराया

जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)।

उधमपुर पुलिस ने पंचारी थाना अंतर्गत दर्ज दोहरे हत्या मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराने में सफलता हासिल की है।

यह मामला एफआईआर संख्या 34-2015 यूएस 302 आईपीसी से संबंधित है, जिसमें पंचारी के निवासी काका राम सध्व् नेक राम और खेम राज सध्व् इशर दास ने भूमि विवाद के चलते एक पिता और पुत्र (सिराज दिन पुत्र जमाल दिन और बिनिया पुत्र सिराज दिन) की हत्या की थी।

उधमपुर पुलिस ने मामले की पूरी जाँच-पड़ताल के बाद चार्जशीट अदालत में पेश की। आज माननीय प्रधान और सत्र न्यायाधीश, उधमपुर ने दोनों आरोपियों को 302 प्च्ब् के तहत दोषी ठहराया। अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा और प्रत्येक पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर