उधमपुर पुलिस ने पशुओं को तस्करों से करवाया मुक्त

जम्मू, 13 जनवरी (हि.स.)। उधमपुर में पुलिस पोस्ट डैमनोटे की टीम ने एक गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है जिसमें दो गोवंश तस्करों के चंगुल से 02 गोवंश को बचाया गया जो बिना किसी वैध अनुमति के इन गोवंश को रामबन जिले की ओर ले जा रहे थे। दो गोवंश तस्करों राज अली पुत्र गामी निवासी गलियोटे और यूसुफ पुत्र हाकम दीन निवासी लाली, मौंगरी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गोवंश को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन पंचौरी में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला एफआईआर संख्या 03/2025 दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर