उधमपुर पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर मोहम्मद हाफिज की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त की

उधमपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। समाज से ड्रग्स की बुराई को खत्म करने के अपने अथक प्रयासों को जारी रखते हुए उधमपुर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 68-एफ (2) के तहत पुंछ में एक कुख्यात ड्रग तस्कर की 7 मरला जमीन पर बनी दो मंजिला इमारत और एक आवासीय घर के रूप में 1 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।

डीएसपी मुख्यालय प्रहलाद शर्मा, एसएचओ पीएस रहंबल इंस्पेक्टर द्वारा की गई जांच के दौरान इन संपत्तियों की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई। ये संपत्तियां मालिक द्वारा मादक दवाओं और मनोदैहिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई पाई गईं जो वर्तमान में पीएस रहमबल के केस एफआईआर नंबर 212/2024 में न्यायिक हिरासत में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर