गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय बना उत्तर क्षेत्र विश्वविद्यालय हॉकी चैंपियन
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। वंदना कटारियॉ स्टेडियम में सात दिनों तक चली उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी चैम्पियनशिप का फाइनल गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार और एलपीयू, फग्वाडा के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबले में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने एलपीयू को 5-2 से हराकर चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। एलपीयू, फग्वाडा उपविजेता रही, जबकि तीसरे स्थान पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला को 2-1 से हराया।गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित इस उत्तर क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप में आज अपराह्न फाइनल मैच आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा मेहता लूथरा और आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान ने हॉकी के पुराने खिलाड़ियों और गुरूकुल कांगड़ी के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद के 100वें बलिदान वर्ष को सम्मानित करते हुए आयोजन को उनके नाम समर्पित किया।
अतिथियों का स्वागत सचिव, क्रीड़ा परिषद डॉ. अजय मलिक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. नवनीत ने प्रस्तुत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



