कोलकाता में उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से रफ्तार पर

कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी केंद्रशासित प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है और राज्य में एक नई शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक पर्यटन सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, 2025 हमारे लिए आसान साल नहीं रहा है। इस वर्ष को हम दो हिस्सों में बांट सकते हैं – पहलगाम हमले से पहले और उसके बाद। लेकिन हम देख रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन वापस रफ्तार पकड़ रहा है। यह एक नई शुरुआत का संदेश है।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद पर्यटकों में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई थी।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा, मैं सभी की चिंताओं को समझता हूं, लेकिन यकीन दिलाना चाहता हूं कि हर जरूरी कदम उठाए गए हैं। पहलगाम से लौटे पर्यटकों से बात करें, वे खुद बताएंगे कि वहां हालात कैसे हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अमरनाथ यात्रा भी सुचारु रूप से चल रही है और जम्मू-कश्मीर के लिए सीधी उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, मैं कोलकाता इसलिए आया हूं ताकि लोगों को यह विश्वास दिला सकूं कि जम्मू-कश्मीर एक सुरक्षित और आकर्षक पर्यटन स्थल है।

पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रोमांचक पर्यटन, गंतव्य पर्यटन और सांस्कृतिक विविधता का अनुभव एक साथ मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ क्षेत्रों में अभी सुरक्षा ऑडिट चल रहा है ताकि हर स्तर पर पर्यटकों को सुरक्षा का अनुभव हो।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर