60 लाभार्थियों को 10 लाख की मदद, डिप्टी सीएम ने बांटे चेक
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

ऊना, 15 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के 60 लाभार्थियों को लगभग 10 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। घालूवाल में एक सादे आयोजन में लाभार्थियों को यह चेक प्रदान करते उन्होंने प्रदेश सरकार की गरीबों, जरूरतमंदों और वंचित वर्गों के उत्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इसी संकल्प के तहत यह सहायता राशि वितरित की गई है।
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सरकार हर वर्ग के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल