ऊना, 19 दिसंबर (हि.स.)। अंब मुख्यालय में एक दवा कारोबारी के घर पर ड्रग विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी में प्रतिबंधित दवाइयों के साथ-साथ लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अंब की पंचवटी कॉलोनी स्थित एक मकान में की गई। छापेमारी में थाना प्रभारी अंब रूप सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर रजत शर्मा, एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई सुनील डडवाल, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार तथा लेडी कांस्टेबल नीलम कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। टीम ने सुबह से शाम तक घर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान नशीली दवा ट्रामाडोल के कुल 2330 कैप्सूल तथा लगभग 24.35 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। ड्रग इंस्पेक्टर की सूचना पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अंकुश (33) पुत्र दर्शन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल



