जिया को इंसाफ के लिए सड़कों पर ऊना, आरोपियों को मांगी फांसी की सजा

ऊना, 11 मार्च (हि.स.)। किडनैपिंग के बाद मौत के घाट उतारे गए 20 वर्षीय युवक हरदीप उर्फ जिया को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जिया के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए ऊना जिला के लोगों ने मंगलवार शाम को कैंडल मार्च निकाला और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए आवाज बुलंद की। ये कैंडल मार्च गलूआ से शुरू हुआ और एमसी पार्क ऊना में संपन्न हुआ। इस दौरान वे वांट जस्टिस, जिया के हथियारों को फांसी दो, जिया हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है... जैसे नारों से पूरा जिला मुख्यालय गूंज उठा।

जिया के परिजनों ने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई की जिया के कातिलों को फांसी की सजा सुनाई जाए। इस हत्याकांड में शामिल नाबालिग़ युवती को भी फांसी की सजा दी जाए क्योंकि उसके 18 साल पूरे होने में महज कुछ दिन ही शेष है और यह लड़की मानसिक रूप से पूर्णता बालिग़ इसके साथ किसी भी तरह की सहानुभूति ना जताई जाए। इस किडनैपिंग में मर्डर मामले की असली वजह यह लड़की ही है इसलिए इसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड में और लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई है और उन पर भी कार्यवाही की मांग की है।

बताते चलें कि अप्पर अरनियाला के 20 वर्षीय युवक हरदीप उर्फ जिया का अपहरण करने के बाद मर्डर कर दिया गया था। आरोपियों ने जिया के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो भी बनाया था इसके वायरल होते ही यह मामला सामने आया। पुलिस ने इसमें एक नाबालिग़ युवती सहित चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। जबकि जिया कश्यप दसवें दिन भाखड़ा नहर से मिला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर