11 साल बाद धरा उद्घोषित अपराधी

ऊना, 19 सितंबर (हि.स.)। एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज मामले में न्यायालय द्वारा उद्घोषीत अपराधी घोषित किए एक आरोपी को गगरेट पुलिस ने करीब 11 साल बाद ढूंढ निकाला है। आरोपी मंडी जिले में एक हलवाई की दुकान पर कार्यरत था। वीरवार को आरोपी को अंब न्यायालय में पेश किया गया। यहां पर उसे एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया।

गगरेट पुलिस ने वर्ष 2011 में लोहरली गांव में गुगलेहड गांव के एक शख्स को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा था। उसके विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में अदालत में चालान पेश करने के बावजूद आरोपी लगातार अदालत की पेशियों से नदारद रह रहा था। जिस पर न्यायालय द्वारा उसे उद्घोषित्त अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। गगरेट पुलिस के एचएचसी योगेश नारायण इस आरोपी के तलाश में थे। उनके सूत्रों से उन्हें पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी मंडी जिले में एक हलवाई की दुकान पर काम करता है। जिस पर उन्होंने जब वहां दबिश दी तो आरोपी पकड़ा गया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर