शिवबाड़ी मेले में पहली बार होगी स्टार नाइट, गुरनाम भुल्लर और करनैल राणा देंगे प्रस्तुति

ऊना, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिला ऊना के सुप्रसिद्ध शिवबाड़ी मेले में इस वर्ष पहली बार स्टार नाइट का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें पंजाबी पॉप स्टार गुरनाम भुल्लर और हिमाचली लोकगायक करनैल राणा मुख्य आकर्षण होंगे। मेला प्रशासन इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

स्टार नाइट में जहां गुरनाम भुल्लर अपने मशहूर पंजाबी गीतों से समां बांधेंगे, वहीं करनैल राणा अपनी मधुर लोक धुनों से हिमाचली संस्कृति की खुशबू बिखेरेंगे। इनके साथ इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल और हिमाचल का स्पार्किंग पिरदौस बैंड भी मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

शिवबाड़ी मेला जिला ऊना का सबसे पुराना मेला है, लेकिन इसे अभी तक वह पहचान नहीं मिल पाई जो मिलनी चाहिए थी। द्रोण महादेव मंदिर के प्रशासनिक अधिग्रहण के बाद से मेले को नए आयाम देने के प्रयास तेज़ हुए हैं। पिछले वर्ष पहली बार एसडीएम सौमिल गौतम के प्रयासों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई थी जिसे लोगों ने काफी सराहा था।

इस वर्ष एसडीएम सौमिल गौतम के नेतृत्व में शिवबाड़ी मेले को प्रदेश के प्रमुख मेलों की सूची में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि गगरेट क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी पड़ोसी राज्यों तक पहुंचाने का प्रयास है। विधायक राकेश कालिया भी इस आयोजन को लेकर विशेष रूप से उत्साहित हैं।

स्टार नाइट के साथ-साथ मेला स्थानीय कलाकारों के लिए भी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। प्रशासन की ओर से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कलाकारों का चयन किया जाएगा। 21 और 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे, तहसील कार्यालय घनारी में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।

तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि एकल गायन, नृत्य, समूहगान व समूह नृत्य जैसी विभिन्न श्रेणियों में कलाकार ऑडिशन दे सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को मेले में प्रस्तुति का मौका मिलेगा।

मेले के दूसरे दिन की मुख्य प्रस्तुति जंगम समुदाय द्वारा शिव विवाह की झांकी होगी। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों का मन मोहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर