संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान

मुरादाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। थाना नागफनी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना नागफनी पुलिस काे सूचना मिली कि बंगला गांव में एक लड़की ने सुसाइड कर लिया है। आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस ने पूछताछ की। लड़की की मां ने बताया कि बीते दिनों थाना पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें जिले के थाना डिलारी क्षेत्र निवासी चांद मोहम्मद पर आराेप लगाया है कि उनकी बेटी काे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस ने लड़की का सशकुल बरामद कर परिवार काे सुपुर्द करते हुए आराेपित काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जब से वह जेल में बंद है। वहीं, अब लड़की ने खुदकुशी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव काे पाेस्टमार्टम भिजवाया कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर