
पौड़ी गढ़वाल, 14 मई (हि.स.)। नई शिक्षा नीति के तहत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में आत्म एवं सामाजिक विकास पाठ्यक्रम के तहत बीएससी, बीए, बी कॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए।
बुधवार को परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार व उनकी टीम द्वारा छात्रों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की सभी तकनीक सिखाते हुए किसी भी आपदा से बचने की जानकारी दी। इससे पूर्व विश्वविद्यालय पौड़ी परिषद की सेल्स एंड सोशल सोशल डेवलपमेंट कोर्स के संयोजक एवं कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रभाकर बडोनी ने छात्र-छात्राओं को कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पौड़ी के नजदीक स्थित हेरिटेज व धरोहरों का छात्र-छात्राओं द्वारा अध्ययन किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भेजी जाएगी।
कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ती है। परिसर निदेशक प्रो. उमेश चंद्र गैरोला ने ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर डा. गौतम कुमार, डा. लामु सैरिंग दुपका, डा. अनिल कुमार, डा. अमन कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह