इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

मालदह, 03 जून (हि. स.)। मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मालदह संशोधनागार के एक कैदी ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान प्रबीर मंडल (21) के रूप में हुई है। वह शारीरिक बीमारी के कारण मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था।

मालदह संशोधनागार सूत्रों के अनुसार, युवक 31 मई को जेल में अचानक बीमार पड़ गया था। उसे बहुत उल्टी हो रही थी। उसे तुरंत मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल यानी सोमवार को उसकी शारीरिक हालत बिगड़ने पर उसे सीसीयू में शिफ्ट किया गया था। हालांकि, उसकी जान नहीं बच सकी। मृत युवक मालदह जिले के मानिकचक थाना अंतर्गत भुटनी का रहने वाला है। होली के दिन उसका अपने भाई से खेत में मवेशी घुसने को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय प्रबीर मंडल, उसकी मां, पिता और बहन पर अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगा था। प्रबीर मंडल के भाई मानिकचक पंचायत समिति के हीरानंदपुर ग्राम पंचायत के सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस घटना में पुलिस ने प्रबीर मंडल को उसके माता-पिता के साथ गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पुलिस हिरासत में बिताने के बाद तीनों को एक अप्रैल को मालदह संशोधनागार लाया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर