धमतरी : वर्ष 2024 के पूर्व पंजीकृत बेरोजगारों को पुनः कराना होगा रोजगार पंजीयन
- Admin Admin
- Sep 18, 2025
धमतरी, 18 सितंबर (हि.स.)। रोजगार कार्यालय धमतरी में वर्ष 2024 के पूर्व पंजीकृत बेरोजगारों को अपने पंजीयन को आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर से लिंक करने के लिए पुनः पंजीयन कराना होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सुविधा प्रदान करते हुए आवेदकों को यह भी विकल्प दिया गया है कि वे अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से छत्तीसगढ़ रोजगार एप अथवा रोजगार कार्यालय की वेबसाईट पोर्टल पर जाकर आनलाईन पंजीयन अपडेट कर सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने या नहीं कर पाने की स्थिति में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कम्पोजिट भवन, कलेक्टोरेट के पास धमतरी में कार्यालयीन दिवस में आकर अपना पंजीयन आधार से लिंक करा सकते हैं।
विभाग द्वारा राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प, जाब फेयर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है। जिसमें आवेदन करने के लिए आधार लिंक आधारित रोजगार पंजीयन ही मान्य है। जिला रोजगार अधिकारी ने यह भी बताया कि अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन राजधानी रायपुर में प्रस्तावित है। जिसमें आनलाईन आवेदन किया जाना है। इसके लिए विभागीय वेबसाईट पर रिक्तियों की जानकारी देखकर आनलाईन आवेदन करने भी कहा गया है। यदि राज्य स्तरीय रोजगार मेला के लिए आवेदन किया है, तो पुनः पद सहित एवं अन्य जानकारी अपडेट कर लें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



