रेलवे ट्रैक से अज्ञात युवक का शव बरामद

पूर्वी चंपारण, 29 अप्रैल (हि.स.)।रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के छौंड़ादानों जयमूर्तिनगर स्टेशन के बीच जोलगावा गांव के समीप रेलवे ट्रैक से जितना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार युवक देखने से दिव्यांग लग रहा था। युवक की मौत कब और कैसे हुई यह पता नही चल पाया है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करते समय शायद वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। सुबह जब रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ शव देखने के बाद ग्रामीणो ने इसकी सूचना जितना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची जितना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है,साथ घटना को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर