केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेंगलुरु का दौरा करेंगे

बेंगलुरु, 7 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार (7 मार्च) को बेंगलुरु पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे मराठाहल्ली में विश्वेशतीर्थ मेमोरियल अस्पताल के उद्घाटन में भाग लेंगे। पूर्व सीएम येदियुरप्पा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र और पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम में उडुपी पेजावर मठ के विश्वप्रसन्नतीर्थ स्वामीजी उपस्थित रहेंगे।

पिछले कुछ दिनों से राज्य भाजपा में चल रही गुटबाजी के मद्देनजर पूर्व मंत्री श्रीरामुलु ने आज अमित शाह से मुलाकात की योजना बनाई है। इसके अलावा, विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के भी अमित शाह से मिलने संभावना है जो बेंगलुरु में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का अनुरोध करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर