सामाजिक अधिकारिता शिविरों का कल बुलंदशहर से उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से देश भर के 75 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों का उद्घाटन करेंगे। बुलंदशहर में मुख्य कार्यक्रम को देश भर के विभिन्न अन्य आकांक्षी ब्लॉकों में अन्य शिविरों के स्थानों के साथ ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने सोमवार को दी।

मंत्रालय ने जारी बयान में कहा है कि इस शिविर में 9000 से अधिक पूर्व-पहचाने गए दिव्यांगजन लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियों के मुफ्त सहायता और सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की सहायक यंत्रों व उपकरणों की खरीद व फिटिंग के लिए विकलांग व्यक्तियों को सहायता योजना (एडिप योजना) के तहत 'दिव्यांगजन' लाभार्थियों को सहायता और सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

   

सम्बंधित खबर