केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी दो दिवसीय धौलपुर दौरे पर

धौलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, राजभूषण चौधरी 13 और 14 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर धौलपुर में रहेंगे। इस दौरान वे जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का जायजा लेंगे।

मंत्री चौधरी 13 जनवरी की सुबह धौलपुर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद राजकीय मैडीकल कॉलेज और नवीन जिला चिकित्सालय का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात वे सरमथुरा तहसील के आदर्श गांव पिपरेट का दौरा करेंगे। शाम को वे धौलपुर सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 14 जनवरी को मंत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचगांव का दौरा करेंगे। इसके बाद वे नरपुरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित अन्न प्रासन कार्यक्रम में भाग लेंगे। चौधरी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुरानी छावनी का भी भ्रमण करेंगे।

इसके बाद वे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्थित साइंस म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। दौरे के अंत में वे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आशन्वित जिला कार्यक्रमों और केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर