केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने ‘अलाव पर चर्चा के माध्यम’ से दी 2025 की शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
अजमेर, 31 दिसम्बर(हि.स)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को वर्ष 2025 के आगमन की पूर्व संध्या पर अपने गृहक्षेत्र किशनगढ़ स्थित आवास और कार्यालय में एक विशेष संवाद कार्यक्रम ‘अलाव पर चर्चा’ का क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, आमजन और समर्थकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की और सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस आत्मीय और सौहार्दपूर्ण चर्चा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी आमजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि 2025 हमारे लिए नई उम्मीदों और नई उपलब्धियों का वर्ष होगा। मैं क्षेत्रवासियों के जीवन को बेहतर बनाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और सभी को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और समर्पण क्षेत्र को उन्नति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि 2025 में केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने किसानों, युवाओं और ग्रामीणों के सशक्तिकरण पर जोर दिया और बताया कि क्षेत्रीय विकास के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि स्थानीय सांसद के रूप में दूसरे कार्यकाल की इस अल्पावधि में संसदीय क्षेत्र अजमेर और गृह क्षेत्र किशनगढ़ को विकास और सहूलियत से जुड़ी विभिन्न सौगात दी गई है। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अजमेर तक बढ़वाना, किशनगढ़ में वंदे भारत का स्टॉपेज स्वीकृत करवाना, किशनगढ़ में ईएसआईसी हॉस्पिटल की स्वीकृति एवं जमीन आवंटन के बाद निर्माण कार्य की राह पर प्रशस्त होना, यातायात सुविधा को लेकर विभिन्न सड़कों एवं पुलों का निर्माण हम सबके लिए गौरव एवं गर्व का विषय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष