जेके स्कूल के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सेठ

रांची, 5 सितंबर (हि.स.)।

शिक्षक दिवस के अवसर पर जेके इंटरनेशनल स्कूल रांची में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। मौके पर उन्‍होंने विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने कई सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा शिक्षक और छात्र समाज और राष्ट्र के भविष्य की बुनियाद तैयार करते हैं। शिक्षा को सम्मान और शिक्षकों की ओर से छात्रों को स्नेह, इस संबंध की सबसे बड़ी कुंजी है। शिक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन जितनी तन्मयता से करेंगे, देश को उतने ही अनुशासित और अच्छे नागरिक मिलेंगे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम पर पौधोरोपण भी किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्राचार्य खुशबू झा, उप प्राचार्य चंद्रशिखा सिंह, येसु प्रधान, कृष प्रधान, धनंजय कुमार सहित बडी संख्या में शिक्षक, छात्र और अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर