नैनीताल, 1 फरवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-यूटा के अध्यक्ष डॉ. ललित तिवारी ने केंद्रीय बजट को विकासोन्मुख बताया है और इससे सभी को लाभ मिलने की बात कही है। उन्होंने बजट में 12 लाख तक की आय पर करों में छूट एवं स्टैंडर्ड डिडेक्शन बढ़ाकर 75,000 करने का स्वागत किया है। डॉ. तिवारी ने कहा है कि यह बजट देश को विकास के पथ पर अग्रेसित करने वाला है। उन्होंने कहा कि टीडीएस की सीमा में बदलाव एकरूपता लाने के लिये किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये और किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया गया है। टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं सस्ते होने से मध्य वर्ग को लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी