हिसार : पीडब्ल्यूडी कर्मचारी करेंगे मंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन : दीपक मेहरा

विरोध प्रदर्शन को लेकर यूनियन ने तीनों विभागों में गेट मीटिंगों का किया

आयोजन

हिसार, 7 मई (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल

वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी हिसार ने तीनों विभागों सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग,

लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग शाखा तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में गेट

मीटिंगें की। गेट मीटिंगों की अध्यक्षता जिला प्रधान ओमप्रकाश माल ने की तथा संचालन

जिला सचिव दीपक मेहरा जताई ने किया।

गेट मीटिंग में कर्मचारियों के तमाम मांगों व मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान

मुख्य वक्ता के तौर पर जिला कमेटी के अध्यक्ष नरेश गौतम, ऑडिटर सतीश दनोदा, प्रचार

सचिव राजेश महिच, एसकेएस ब्लॉक संगठन सचिव सुरेंद्र चहल, विनोद फौजी, दीपक शर्मा, सोनू

जांगड़ा, रमेश शर्मा, रमेश फौजी व सुनील कुमार मौजूद रहे।

गेट मीटिंगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बुधवार काे बताया कि कौशल रोजगार निगम के

छंटनी हुए कर्मचारी को वापस ज्वाइन कराने की मांग को लेकर 11 व 12 मई को हरियाणा सरकार

के पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने

बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अलग से वेतन आयोग गठित करने, ग्रुप डी कॉमन कैडर भंग

करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, 2020-23 की एलटीसी जारी करने, न्यूनतम वेतन लागू करने,

स्थाई भर्तियां होने तक कच्चे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों

को लेकर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में तीनों विभागों के कर्मचारी बढ़-चढक़र भाग

लेंगे।

इस मौके पर जिला प्रधान ओमप्रकाश माल व जिला सचिव दीपक मेहरा ने कहा कि यदि

इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करती और कर्मचारियों के हितों

से खिलवाड़ बंद नहीं करती है तो कर्मचारी भविष्य में बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से कर्मचारी विरोधी फैसले

ले रही है, जिसके चलते कर्मचारियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उन्होंने सरकार से

मांग की है कि वह कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ बंद करने की बजाय उनकी मांगों को

पूरा करे। इस अवसर पर सभी ब्रांचों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर