सोनीपत में निजी स्कूलों के खिलाफ सिर पर किताबें रखकर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

-जिला
पार्षद ने सिर पर किताबें बांधकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री नाम अधिकारी को ज्ञापन दिया
सोनीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों से की जा रही लूट के
विरोध में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
के बाहर अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर पर किताबों की गांठ बांधकर विरोध
जताया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि जिले के निजी स्कूल
लगातार मनमानी कर रहे हैं। हर स्कूल की अलग-अलग फीस, किताबें, ड्रेस और एडमिशन के नाम
पर मोटी रकम वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह लूट बंद होनी चाहिए और सरकार को हस्तक्षेप
कर एक समान प्रणाली लागू करनी चाहिए। बड़वासनिया ने कहा कि प्रदेश में एक ही सिलेबस,
एक जैसी ड्रेस और एक जैसी किताबें होनी चाहिए ताकि अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ
न पड़े।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से निजी स्कूलों
को खुली छूट मिल गई है, जिससे गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे
हैं। सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है कई स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर स्थिति में हैं
और स्टाफ की भारी कमी है। बड़वासनिया ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कठोर कार्रवाई नहीं
की गई तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा। इस मौके पर ऋतुराज प्रधान, युधिष्ठिर, संदीप,
प्रदीप, जोगिंदर, राजवीर, संदीप, सुरेश, जयवीर, अनिल, मनदीप, जग महेंद्र, राजेश, सुंदर,
सुशील, जगविंदर, गुलशन आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना