अनुसंधान कार्यों को मजबूत करें विश्वविद्यालय : आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में गुरूवार को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में ‘रैंकिंग उन्नयन-2025‘ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने रैंकिंग से जुड़ी समस्याओं एवं उनके संभावित समाधानों पर प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिए।

राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुसंधान को प्राथमिकता देनी होगी ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें। उन्होंने इस दिशा में सभी विश्वविद्यालयों को संगठित प्रयास करने एवं नवाचार को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

राज्यपाल ने अनुसंधान और विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने अनुसंधान कार्यों को मजबूत करना होगा और उन्हें प्रासंगिक तथा प्रभावशाली बनाना होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विश्वविद्यालयों को मिलकर अनुसंधान करना चाहिए, पीएचडी के कार्यों में सहयोग बढ़ाना चाहिए, पुस्तक लेखन और अनुवाद कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि ज्ञान का व्यापक प्रसार हो सके।

कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0 जानी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार, फाइनेंस कंट्रोलर, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर