अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद

सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (हि. स.)। शहर के एयरव्यू मोड़ से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास से एक महिला का आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर कूचबिहार का पता लिखा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, एयरव्यू मोड़ पर निर्माणाधीन ब्रिज के पास से गुजर रहे राहगीरों ने शनिवार को एक बुजुर्ग को सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। सिलीगुड़ी थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बुजुर्ग को मृत पाया। मृतक बुजुर्ग के पास से पुलिस ने एक महिला का आधार कार्ड बरामद किया है। जिस पर कूचबिहार का पता लिखा हुआ है। इस आधार कार्ड के जरिये पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश शुरू दी है। पुलिस ने शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर