
चंपावत, 8 मार्च (हि.स.)।चंपावत की उड़नपरी सोनी बोहरा ने अपनी प्रतिभा से जिले और राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है्र लेकिन सोनी के गांव बकोड़ा में आज भी सड़क नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण उन्हें और उनके साथी बच्चों को रोज 24 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।
सोनी ने बताया कि इस पैदल यात्रा के दौरान उन्हें दौड़ना पड़ता है और पहाड़ियों पर चढ़ना पड़ता है, जिससे उनकी दौड़ की ट्रेनिंग होती है। लेकिन सोनी का मानना है कि सड़क न होने के कारण गांव के कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं या बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। सोनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके गांव बकोड़ा तक सड़क पहुंचाने की गुहार लगाई है। सोनी का सपना है कि वह खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें। सोनी के शिक्षक सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि सोनी काफी प्रतिभाशाली छात्रा है और वह पहली बार जब वह दौड़ में शामिल हुई थी तो जूता ना होने के कारण उसे नंगे पैर दौड़ना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी