ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी के घर 35 लाख की चोरी का खुलासा, तीन शातिर दबोचे गए
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
कानपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में शामिल होने गए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर समेत 35 लाख का माल पर कर देने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरोह का सरगना और चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी समेत तीन फरार हैं।
पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि विजयनगर इलाके में रहने वाले संतोष कुमार गौतम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत है। परिवार में पिता हरिशंकर सिंह पत्नी प्रीति व तीन बच्चे निवेदिता, नियति, व अतुल हैं। बीते चार दिसम्बर को पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गाजीपुर गया था। सात दिसम्बर को पड़ोस के घर में काम करने वाली मेड ने संतोष के घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा, तो उसने इसकी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी।
सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने देखा तो गृहस्थी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से सोने और चांदी के तमाम जेवरों और डेढ़ लाख रुपए नकदी समय 35 लाख रुपए की चोरी हो चुकी थी। सूचना पाकर घर वापस पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके आधार पर एक के बाद एक तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
आगे उन्होंने बताया कि देर रात कर्नलगंज निवासी सूरज पासवान उर्फ काला, रविंद्र कुमार और अमन उर्फ करण को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक सोने का सिक्का, दो अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। पूछताछ के दौरान शातिरों ने बताया कि गैंग लीडर अमरदीप उर्फ माइकल थापा है।
इसके अलावा उनका साथी विशाल शर्मा व चौक सर्राफा स्थित ज्वेलर्स रमेश भी फरार है। पकड़े गए शातिर रविंद्र पर 17, सूरज पर 11 और विशाल पर तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को डीसीपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



