रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का मिला शव

हरदोई, 10 फरवरी (हि.स.)। आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिंगनल से पहले ही अप रूट ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक युवक लगभग (19) मृत अवस्था में मिला। सूचना पर आंझी चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह अपने हमराही व जीआरपी के कांस्टेबल तेज बहादुर के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने का प्रयास किया गया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी। अज्ञात युवक की मौत के कारणों का पता नही लग सका। कयास लगाए जा रहे है कि वह ट्रेन से गिरकर या ट्रेन से टकराकर ट्रेन की चपेट में आया है जिससे उसकी मौत हो गई। रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म व पूर्वी सिग्नल के बीच शव पड़े होने की जानकारी आंझी शाहाबाद चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह द्वारा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर