(अपडेट) बार एसोसिएशनों का बड़ा निर्णय, 18 मार्च को न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे अधिवक्ता

लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा एवं महामंत्री अमरेश पाल सिंह तथा लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी व महामंत्री बृजभान सिंह भानू सहित तमाम पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक कर निर्णय लिया है कि बार एसोसिएशनों के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा 18 मार्च को न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों से विरत रहेंगे।

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी व महामंत्री बृजभान सिंह भानू ने बताया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये क्योंकि अधिवक्ता न्याय निर्णयन का अभिन्न अंग है। 14 मार्च को विभूतिखंड थाने में दो अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाये। अधिवक्ताओं को पीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराया जाये।

वहीं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा एवं महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट ने जिस तरह सुबह पहरेदारी लगायी और स्कूलों के वाहनों को भी नहीं गुजरने दिया। ये बेहद निंदनीय है। अधिवक्ताओं की छवि धूमिल करने के लिए पुलिसकर्मियों की घेरेबंदी की बार एसोसिएशन घोर निंदा करता है। अधिवक्ताओं की ओर से दर्ज एफआईआर में नामित पुलिसकर्मियों के विरूद्ध उच्च अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसकी बार एसोसिएशन घोर निंदा करता है।

उन्होंने कहा कि 18 मार्च को न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यो से विरत नहीं रहने वाले अधिवक्ताओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। वहीं 18 को ही दिन में दो बजे से दोनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पुन: बैठक करेगें। जिसमें आगे की रणनीति बनायी जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर