दुर्घटना अपडेट : चालक मनीष समेत मिनी और शबनम की मौत

झांसी, 22 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार सुबह खजुराहो-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंगरा के समीप सड़क पर खड़े ट्रक में इको वैन जा घुसी। जिससे उसमें सवार दो महिला कलाकार समेत चालक की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

बताया गया कि इको वैन क्रमांक यूपी 98 बी जेड 2225 में सवार आरकेस्ट्रा टीम की चार महिला कलाकार व तीन युवक राठ में आयोजित एक शादी समारोह में कार्यक्रम समाप्त कर झांसी की ओर आ रहे थे। शुक्रवार की सुबह तड़के करीब छह बजे जैसे ही कार गाड़ी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उल्दन थाना क्षेत्र स्थित बंगरा के आगे श्रीराम महाविद्यालय के पास पहुंची। तभी कार चालक को झपकी आ गई और सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच ए 2275 में जा घुसी। जिससे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बड़ा भीषण था। घटना की सूचना पर तत्काल उल्दन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फसे सभी लोगों को उपचार के लिए निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां दो महिला कलाकार और गाड़ी चालक की मौत हो गई। वही चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील के अनुसार सभी राठ में ऑरकेस्ट्रा के कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर वापस झांसी जा रहे थे। तभी हादसे में कार चालक शाहजहांपुर निवासी मनीष राजपूत 33 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टीकमगढ़ के काठी निवासी मिनी अहिरवार 25 पत्नी सोनू अहिरवार और शिवाजी नगर निवासी शबनम 24 पत्नी असलम ने भी दम तोड़ दिया। वहीं दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी काजल उर्फ रिया 23 पत्नी अमन, दिल्ली निवासी मुस्कान 21 पुत्री रामजीत सिंह, शाहजहांपुर के कंडौर निवासी रविंद्र 24 पुत्र जानकी और अजय सिंह 35 पुत्र बालकिशन गंभीर रुप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर